LIVE TVMain Slideखबर 50दिल्ली एनसीआरदेश

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी चोर को रंगे हांथ किया गिरफ्तार 25 कबूतर किये बरामद

दिल्ली के जमिया नगर थाने की पुलिस ने शकील नाम के एक ऐसे चोर को रंगे हांथ गिरफ्तार किया है जो कबूतरों की चोरी किया करता था. चोर के पास से पुलिस ने 25 कबूतर बरामद भी किए हैं.

साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी आर.पी मीना के मुताबिक 30 नवंबर को जामिया नगर थाने की पुलिस को शहजाद नाम के शख्स ने एक पीसीआर कॉल की थी और कहा था कि उसने एक चोर को पकड़ा है. इस कॉल पर दिल्ली पुलिस की टीम को भेजा गया शहजाद ने पुलिस के सामने शकील नाम के शख्स को पेश किया. शकील बाटला हाउस इलाके का रहने वाला है.

शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसने अपने घर की छत पर 150 कबूतर पाले हुए हैं. कुछ दिनों से शहजाद नोटिस कर रहा था कि कोई अज्ञात शख्स उसके कबूतर चोरी कर रहा है. शहजाद ने कबूतरों की निगरानी शुरू कर दी और जैसे ही शकील नाम का चोर 25 कबूतरों को चोरी करके भागने की कोशिश कर रहा था शहजाद ने रंगे हाथ कबूतर चोर को पकड़ लिया.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में कबूतर चोर (फोटो-अरविंद)

पुलिस ने मामला दर्ज कर शकील को गिरफ्तार कर लिया. 26 साल के शकील ने पूछताछ में बताया कि जल्दी पैसे कमाने के चक्कर मे उसने कबूतर चोरी की. चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. शकील का पुराना कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

Related Articles

Back to top button