LIVE TVMain Slideजीवनशैलीदेशव्यापार

देशभर में 50 रुपए महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

देशभर में बढ़ती महंगाई के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के रेट्स में इजाफा कर दिया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज से आपका रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो जाएगा. LPG Gas Cylinder की नई कीमतें 2 दिसंबर यानी आज से लागू हो गईं हैं. इस इजाफे के बाद देश की राजधानी में घरेलू रसोई गैस की कीमत 644 रुपये हो गई है. बता दें 1 दिसंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कामर्शियल गैस के रेट्स में इजाफा किया था. 19 किलो वाले सिलेंडर 55 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज से आपका रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार देश की राजधानी में सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद दिल्लीवासियों को इस सिलेंडर के लिए अब 644 रुपए खर्च करने होंगे

LPG Cylinder की कीमतों में बढोतरी

ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों ने कीमतों में Rs 50/ Cylinder की बढोतरी कीदिल्ली में नई कीमत अब Rs 644/Cylinder नई दर 2 Dec से लागू— Aseem Manchanda (@aseemmanchanda) December 2, 2020

आपको बता दें दिसंबर से पहले अंतिम बार 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जुलाई में बढ़े थे. जुलाई में कीमतों में सिर्फ 4 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, इससे पहले जून के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया था, जबकि मई में 162.50 रुपये तक सस्ता हुआ था.

रसोई गैस के दाम चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx इस लिंक पर जाकर आप अपने शहर के गैस सिलेंडर के रेट्स चेक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button