उत्तर प्रदेश लखनऊ खबर : राजधानी के कैसरबाग जाम हो रहा लोगो का बुरा हाल
कैसरबाग चौराहे से अमीनाबाद बाजार हो या बलरामपुर हॉस्पिटल हो जिला अधिकारी के कार्यालय तक दो गज की दूरी-मास्क जरूरी कोरोना के प्रोटोकॉल की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है
आलम यह है कि कार अथवा बाइक तो दूर पैदल चलना भी सड़क पर मुश्किल हो रहा सभी मार्गों पर लगा हुआ भीषण जाम कैसरबाग चौराहे के चारो तरफ खुदाई और सड़क निर्माण के कारण बीते काफी दिनों से पूरे कैसरबाग में भीषण जाम चल रहा प्रति दिन सुबह से शाम तक कैसरबाग चौराहे पर भीषण जाम लगा रहता है
कैंट रोड, बीएन रोड, चारबाग, बारादरी की ओर से आने वाले वाहन चालको में चौराहे पर पहुंचते ही जल्दी निकलने की होड़ लग जाती है कोई एक दूसरे से गाली-गलौज करता तो कोई हाथापाई पर उतारू हो जाता है बारादरी को जाने वाले तिराहे पर पुलिस कर्मी तो तैनात हैं पर यातायात का संचालन व्यस्था पूरी तरह से ध्वस्त नज़र आ रही है
लखनऊ में जिला अधिकारी से लेकर सभी महत्वपूर्ण कार्यालय कैसरबाग के आस पास ही है जिस पर शासन प्रशासन का कोई भी व्यक्ति ध्यान नहीं दे रहा है नजीराबाद से लेकर अमीनाबाद बाजार में दो गज दूरी की तो धज्जियां उड़ीं हुई है
दूर से आये यात्रियों व मुसाफिरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है इन्होने बताया कि कैसरबाग चौराहे अमीनाबाद चौराहे तक आने में उन्हें घंटो लग जाते है सभी मार्गों पर भीषण जाम है। अधिकांश दुकानदार बिना मास्क के ही दुकानदारी कर रहे हैं। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कहीं पालन नहीं हो रहा है