दिल्ली में कोरोना का तांडव संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 5.78 लाख
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार पर कुछ ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में बुधवार को 79 हज़ार कोरोना टेस्ट किए गए जो देशभर में अब तक का रिकॉर्ड है. इसमें से RT-PCR टेस्ट की संख्या 36000 के पार है. इस बीच राहत की खबर है कि दिल्ली में एक दिन में 4 हजार से कम कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को 24 घंटे में कोरोना के 3944 नए मामले सामने आए जबकि 82 मरीजों की मौत हुई है. इसी दौरान पहली बार राजधानी में रिकवरी रेट 93% के पार दर्ज किया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट तेजी से गिर रहा है, जो संतोषजनक है. अगले कुछ दिनों में इसमें और गिरावट आने की उम्मीद है.
राजधानी दिल्ली में पहली बार रिकवरी रेट 93% के पार पहुंचा है. दिल्ली में बुधवार को रिकवरी रेट 93.14% दर्ज रिकॉर्ड किया गया है. जबकि डेथ रेट 1.62% दर्ज किया गया है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,78,324 पहुंच चुका है.
https://twitter.com/CMODelhi/status/1334104258690465792?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1334104258690465792%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fcoronavirus%2Fpositive-news-on-corona-virus%2Fstory%2Fcorona-cases-update-3-december-2020-covid-19-death-toll-delhi-corona-case-recovery-rate-covid-test-health-ministry-corona-data-lbs-1171298-2020-12-03
ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने प्राइवेट लैब में होने वाले कोरोना के RT-PCR टेस्ट की कीमत 400 रुपये तय कर दी है, जो देश में अब तक सबसे कम है. इससे पहले राज्य में कोरोना टेस्ट की कीमत 1200 रुपये थी. बता दें कि ओडिशा से पहले यूपी, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में भी RT-PCR टेस्ट की कीमत घटाकर 800-900 रुपये के आस-पास कर दी गई है.