पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी जाने क्या है आज के रेट ?
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. लगातार बढ़ रही कीमतों से लोगों को अब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल 17 पैसे तो डीजल के दाम 21 पैसे तक बढ़ा दिए हैं. इससे पहले 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी. हालांकि, अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था.
बात करें राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक पेट्रोल 1.60 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, डीजल की कीमत भी आसमान छू रही है. डीजल 2.38 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. बता दें कि जुलाई और अगस्त में भी पेट्रोल और डीजल की किमातों में भारी इजाफा हुआ था. डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होना चिंता का विषय बना हुआ है.
बड़े शहरों की बात करें तो दिल्ली में 3 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 82.49 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 82.66 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पिछली बार से 17 पैसे का इजाफा हुआ है. साथ ही, डीजल की कीमत 72.65 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 72.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. पेट्रोल की कीमत पर 19 पैसे का इजाफा हुआ है. मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है. मुंबई में पेट्रोल 89.33 रुपये प्रति लीटर जबकि 79.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.
बात करें चेन्नई की तो चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 85.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 18 पैसे बढ़कर 78.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा, बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 85.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.22 रुपये प्रति लीटर हो गई. पिछली बार की तुलना में पेट्रोल में 16 पैसे और डीजल में 21 पैसे का इजाफा हुआ है.