बिहार : सुशील मोदी की पत्नी है उनसे अधिक अमीर जाने कितने करोड़ की है संपत्ति ?
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कल राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दर्ज किया. नामांकन के समय जमा किए गए दस्तावेज के अनुसार सालों से बिहार का वित्त मंत्रालय संभाल रहे नेता पर 28.53 लाख रुपये का कर्ज है. उनकी कुल चल संपत्ति करीब 1.42 करोड़ रुपये है.
चुनाव आयोग को सौंपी गई दस्तावेज के अनुसार सुशील मोदी की प्रोफेसर पत्नी उनसे अधिक अमीर हैं. उनकी कुल संपत्ति 2.22 करोड़ रुपये से अधिक है. साल 2018-19 में सुशील मोदी ने कुल चार लाख 150 रुपये की आय दिखाई है, जबकि इसी दौरान उनकी पत्नी की आय 13 लाख पांच हजार 490 रुपये है.
सुशील मोदी ने शपथ पत्र में बताया है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में उनके और पत्नी के नाम पर एक फ्लैट है, जो साल 2009 में करीब 18.35 लाख रुपये में खरीदा गया था. इस फ्लैट में उनकी और पत्नी की आधी-आधी हिस्सेदारी है. वर्तमान में फ्लैट की कीमत 29.71 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा उनके पास 105 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 450 ग्राम सोने के गहने हैं. सुशील मोदी पर दो आपराधिक मामले लंबित हैं. हालांकि किसी भी मामले में उनको सजा नहीं सुनाई गई है.