एक बड़ी वजह, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम से मिली शिकस्त :-
कोविड-19 संकट के चलते भारतीय क्रिकेट टीम तकरीबन आठ महीने बाद पहली बार ब्लू ड्रेस में ऑस्ट्रेलिया के सामने मैदान में उतरी। जिसमें तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान विराट कोहली की सेना ने तीन मैचों की सीरीज का अंतिम वनडे मैच भले ही कैनबरा में विजयी हुए लेकिन सीरीज को वो नहीं बचा पाए। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर क्यों सीरीज से हाथ गंवा बैठी। इसके पीछे की 1 अहम वजह निकलकर सामने आती है। जिसके बारे में हम आपको बताएंगे।
ओपनिंग जोड़ी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का मध्यक्रम भी इस श्रंखला में कुछ खास नहीं कर पाया। मध्यक्रम के बैट्समैन श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल दोनों ही इस वनडे मुकाबलों में कुछ ख़ास नहीं कर पाए। हलांकि दूसरे वनडे में राहुल ने जरूर 76 रनों की पारी खेली थी।
जबकि युवा क्रिकेटर श्रेयस अय्यर पहले वनडे में 2 रन, दूसरे वनडे में 38 रन और तीसरे वनडे में सिर्फ 19 रन ही बना पाए। इस तरह बड़े लक्ष्य का पीछा करते वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिल ऑर्डर का असफल होना भी एक बड़ी समस्या रहा। जबकि लोअर आर्डर में हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा ने बेहतरीन बैटिंग की और तीसरे वनडे में 150 रनों की साझेदारी करके मैच भी जिताया।