अमेरिका ने F-35A लड़ाकू विमान से गिराया ‘परमाणु बम’, खौफ में आया चीन :-
अमरीका ने अपने स्टील्थ तकनीकी वाले फाइटर प्लेन एफ-35ए से परमाणु बम (atom bomb) गिराने का अभ्यास किया है। संयुक्त राज्य वायुसेना (USAF) ने अपने फाइटर जेट से B61-12 परमाणु बम गिराने का एक वीडियो भी जारी किया है। इसी के बाद से अमरीका का दुश्मन नंबर एक चीन भय में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट इंग्लिश चाइनामिल डॉट कॉम डॉट सीएन पर जारी एक लेख में चीन ने इस परीक्षण को लेकर गम्भीर चिन्ता जाहिर की है।
परमाणु ताकत से भय में आई चीनी आर्मी
चीनी आर्मी ने इस आर्टिकल में बताया कि इस परीक्षण के उपरांत अमरीका के पास परमाणु हमला करने की शक्ति और बढ़ जाएगी। अमेरिकी आर्मी इन दिनों छोटे-छोटे परमाणु बमों को विकसित कर रही है। जो सटीक निशाना लगाने में पक्के हैं। इससे अमेरिकी आर्मी के समुद्र, हवा या भूमि पर प्रभावी तरीके से दुश्मन के विरूद्ध कार्रवाई करने की शक्ति मिल जाएगी। एफ-36ए लड़ाकू विमान जल्दी से किसी रडार की पकड़ में भी नहीं आता है। इससे अमरीका की अत्याधुनिक युद्ध क्षमता और उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों के विरूद्ध घुसपैठ और सरल हो जाएगी।