धरती ने खो दी अपनी ‘आंख’, इस घटना से सदमे में विश्वभर के वैज्ञानिक :-
आधी शताब्दी से भी अधिक समय के लिए पृथ्वी पर रहकर खगोलीय राजों को सुलझाने में सहाता करने वाली विश्व की महत्वपूर्ण ऑब्जर्वेटरीज में से एक Arecibo मंगलवार को पूरी तरह से ढह गई। प्योर्टो रीको में लगा ये रेडियो टेलिस्कोप बहुत समय से खस्ताहाल स्थिति से गुजर रहा था। खबर के मुताबिक, इस घटना के उपरांत सदमे में विज्ञान जगत। ये नुकसान इतना बड़ा है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि देश की मीटियरॉलजिस्ट अदा मोनजन इस बारे में सूचना देते हुए अपनी आंखों से आंसू बहने से रोक नहीं सकीं।
अदा ने बताया कि Arecibo को बचाने के सभी प्रयास किए गए। जिसका 900 टन का प्लैटफॉर्म 400 फीट नीचे रिफ्लेक्टर डिश पर जा गिरा। इससे पहले अमेरिकी नैशनल साइंस फाउंडेशन ने ऐलान किया था कि Arecibo को बन्द कर दिया जाएगा। NSF ने बताया है कि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है और दुख जताया है। साथ ही ये भी कहा है कि साइंटिफिक कम्यूनिटी की सहायता के लिए और प्योर्टो रीको के लोगों के साथ रिश्ते मजबूत करने के लिए और तरीकों पर कार्य किया जाएगा।
पृथ्वी की सुरक्षा का हथियार
सबसे बड़े घाटे की बात ये है कि अब पृथ्वी की तरफ स्पेस से आने वाले खतरों से आगाह करने वाला एक हथियार कम हो गया है। Arecibo ऐसा विशाल और ताकतवर रेडियो टेलिस्कोप था जिससे साइंटिस्ट स्पेस में घूमते विशाल स्पेस रॉक्स को रिसर्च करते थे। यहां की प्लैनेटरी रेडार टीम को लीड करने वाली ऐनी विर्की का कहना है कि कोई और सिस्टम इतनी आसानी से Arecibo की जगह नहीं ले सकता। इस घटना के बाद दुनिया भर के वैज्ञानिक काफी निराश हो गए हैं।