Main Slideदेशबड़ी खबर

अभी अभीः आम जनता पर पड़ी महंगाई की मार, रसोई गैस के नए दाम उड़ा देंगे होश :-

तेल विपणन कंपनियों ने दिसम्बर महीने की गैस की कीमत जारी कर दी है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिसम्बर के लिए गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस की कीमत दिल्ली में 644 रेट प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम), कोलकाता में 670.50 रेट, मुंबई में 644 रेट और चेन्नई में 660 रेट हो गए है। जानकारी के मुताबिक दिसम्बर महीने में इंडियन ऑयल कंपनी ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये कर दिया है, जबकि कमर्शियल सिलेण्डर के दाम में भी 56 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

कोरोना काल में LPG सिलेंडर पर अभी नहीं मिलेगी सब्सिडी, जानें बड़ी वजह

महंगा हुआ 19 किलो वाला घरेलू गैस
राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्रम वाले घरेलू गैस सिलेंडर कीमत 1,241 रुपए से बढ़कर 1,296 रुपए हो गई है। 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 55 रुपए तक महंगा हो गया है। 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के रेट 594 रुपये है।

Related Articles

Back to top button