Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

अमरीका ने चीन को दिया ये नया झटका, अब लगाई इस पर पाबंदी :-

अमरीका ने चीन को एक और नया झटका देते हुए झिंजियांग सरकारी संगठन से कपास के आयात (Import) पर पाबंदी लगा दी है। होमलैंड सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने बुधवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ये सूचना दी। अमरीका के डिपाटर्मेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी ने बीते कल को ऐलान किया कि सभी अमेरिकी बंदरगाहों पर सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) के कर्मचारी, झिंजियांग उत्पादन और निर्माण कोर द्वारा आने वाले कपास और कपास उत्पादों वाले जहाजों को रोक दे।

अमरीका ने चीन को दिया ये नया झटका, अब लगाई इस पर पाबंदी

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा कार्यालय ने श्रमिकों के उत्पीडन की जानकारी के आधार पर एक्सपीसीसी द्वारा बनाए गए कपास उत्पादों के आयात (Import) पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button