LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्रस्वास्थ्य

देश में कोरोना का कहर जारी महाराष्ट्र एक्टिव मामले व डेथ रेट में सबसे आगे

भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 95 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि रिकवरी रेट में सुधार के साथ कुल एक्टिव मामलों में काफी कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 89.73 लाख कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 35,551 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 95,34,964 हो गए हैं. वहीं, 526 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,648 हो गई है. भारत का महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

इन राज्यों में सबसे अधिक एक्टिव केस

राज्य का नाम एक्टिव केस एक सप्ताह में बढ़े मामले
महाराष्ट्र 88,537 4,073
पंजाब 7,694 565
गुजरात 14,713 426

इन राज्यों में कम हुए एक्टिव केस

राज्य का नाम एक्टिव केस एक सप्ताह में घटे मामले
दिल्ली 30,302 7,985
आंध्र प्रदेश 6,924 5,749
छत्तीसगढ़ 19,749 4,927

2 दिसंबर को इन राज्यों में सबसे अधिक केस सामने आए

राज्य का नाम 3 दिसंबर को नए केस संक्रमितों का कुल आंकड़ा
केरल 6,315 6,14,673
दिल्ली 3,944 5,78,324
महाराष्ट्र

2 दिसंबर को इन राज्यों में सबसे अधिक हुईं मौतें

राज्य का नाम 2 दिसंबर को हुई मौतें मरने वालों का कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 115 48,431
दिल्ली 82 9,342
पश्चिम बंगाल 51 8,527

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर अब 30 हजार से नीचे हो गई है, जो 27 अक्टूबर के बाद सबसे कम है. राजधानी में गुरुवार को 3734 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 82 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 4.96 फीसदी रह गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार 33,298 आरटी-पीसीआर समेत 75,230 जांच की गई. बता दें कि इससे दिल्ली में बुधवार को 79 हज़ार कोरोना टेस्ट किए गए थे जो देशभर में अब तक का रिकॉर्ड है.

https://twitter.com/CMODelhi/status/1334501599230586881?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1334501599230586881%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fnews%2Fstory%2Fcorona-cases-update-4-december-2020-delhi-covid-19-active-case-maharashtra-corona-death-toll-covid-recovery-india-health-ministry-state-data-lbs-1171812-2020-12-04

बता दें कि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की संभावना नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-महामारी की स्थिति नियंत्रण में है. साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या भी कम हो रही है.

Related Articles

Back to top button