LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश के बांदा में हुआ सड़क हादसा बस की टक्कर से ऑटो में सवार छह लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. जबकि तीन साल की बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए. यह हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर पेट्रोलपंप के पास हुआ. जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी जिसमें दस लोग सवार थे.

प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह से पिचक गया. प्रशासन और पुलिस ने कटर मशीन से ऑटो को काटकर घायल और मृतकों को बाहर निकाला. तुरंत ही सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को कानपुर रेफर किया गया है.
बांदा: रोडवेज बस ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, छह की मौत, सीएम योगी ने  जताया शोक - Accident Bus Hit Auto Six Died Three Injured Hospital CM Yogi  Adityanath Banda Uttar
एक का इलाज बांदा में चल रहा है और 6 की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है.

Roadways bus collided with taxi in Banda; 6 dead, two in critical condition  | बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बांदा में रोडवेज बस ने टेंपो को मारी  टक्कर; 6 लोगों

वहीं घटना के बाद ड्राइवर बस लेकर सीधे बस अड्डा पहुंचा, जहां ड्राइवर अजय बाबू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि अभी भी दो घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक गांव पपरेंदा के रहने वाले थे और नौकरी-काम के बाद घर लौट रहे थे.

Related Articles

Back to top button