LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

भारत में आये कोरोना के 24 घंटे में 36 हजार 595 नए मरीज

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 लाख 71 हजार 559 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 36 हजार 595 नए मरीज मिले हैं. 540 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 42 हजार 916 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

कोरोना के संक्रमण से अब तक एक लाख 39 हजार 188 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. राहत की बात ये है कि अब तक कुल 90 लाख 16 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी 4 लाख 16 हजार 82 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का सातवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 3944 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 5329 लोग रिकवर हुए और 82 की जान चली गई. अब तक 5 लाख 78 हजार 324 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 30 हजार 302 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 38 हजार 680 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9342 हो गई है.

महाराष्ट्र में गुरुवार को 3350 नए मरीजों की पहचान हुई. 3796 लोग रिकवर हुए और 111 की मौत हो गई. इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा अब 18 लाख 32 हजार 176 हो गया है. इनमें 88 हजार 537 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 16 लाख 95 हजार 208 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हजार 357 हो गई है.

Related Articles

Back to top button