उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत
देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत आज गोरखपुर पहुंचे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवाई की और उन्हें गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण कराया।
सीडीएस बतौर मुख्य अतिथि एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां पधारे हैं।गोरखनाथ मंदिर पधारे जनरल बिपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ जी का दर्शन पूजन कराने के बाद सम्पूर्ण मंदिर का भ्रमण कराया।
इसके बाद उनके सम्मान में आयोजित भोज में श्रीराम जन्मभूमि का स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीन दिन के लिए गोरखपुर पहुंचे हैं। यहां उन्हें कई कार्यक्रमों में भाग लेना है।
इसके साथ ही यह खबर भी आ रही थी कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का गोरखपुर दौरा होना है। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संस्थापक दिवस समारोह शुक्रवार से शुरू होगा। इसमें सीडीएस बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के लिए यहां पधारे हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी हिस्सा लेना है।10 दिसंबर को मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा।
यह समारोह गोरक्षपीठ स्थित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ समिति सभागार में संपन्न होगा। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन भी होगा। 4 दिसंबर की शाम 4 बजे CM गीडा में चेंबर ऑफ इंड्रस्ट्रीज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।