Main Slideअसमप्रदेश

असम में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटो में 165 नए मामले आए सामने

असम में कोरोना संक्रमण के 165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 2,13,336 हो गई है, जबकि दो और मरीजों की मौत होने के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 985 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इस संबंध में जानकारी दी है। सरमा के मुताबिक, सूबे में 177 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल तादाद  बढ़कर 2,08,843 हो गई है। मंत्री ने बताया कि राज्य में इस समय 3,505 मरीजों का उपचार चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि  देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद में बीते कई दिनों से गिरावट देखी जा रही है। कोरोना के कम होते मामलों को देखकर अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म हो गई है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 95 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण  के 35,551 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 526 लोगों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल तादाद 95 लाख 34 हजार 964 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 89 लाख 73 हजार 373 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि देश में इस वक़्त 4 लाख 22 हजार 943 सक्रीय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की तादाद बढ़कर अब 1 लाख 38 हजार 648 हो गई है। ICMR के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11 लाख 11 हजार 698 कोरोना जांच की गई है।

Related Articles

Back to top button