पिछले 24 घंटे में 36,595 नए COVID-19 केस दर्ज, 540 की मौत :-
शुक्रवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 36,595 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. देश मे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 95,71,559 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 540 मरीजों की मौत हुई है. अब तक देश में कुल 1,39,188 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है |
साल 2020 का अंत होने को है लेकिन कोरोनावायरस महामारी का अंत अब तक स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है. दुनिया के कई देशों में इसकी कई लहरें देखी जा रही है. भारत के कुछ राज्यों में भी इसी तरह की लहरें सामने आ रही हैं |
अब तक दुनिया में लगभग 6 करोड़, 55 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से 15 लाख ,11 हजार से अधिक लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अब तक अंकुश नहीं लग पाया है. देश में अब तक 95 लाख से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जल्द ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ को पार कर जाएगी |
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 36,595 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. देश मे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 95,71,559 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 540 मरीजों की मौत हुई है. अब तक देश में कुल 1,39,188 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है |