PoK को वापस पाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह :-
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरूवार को कहा एक बार फिर पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (पीओजेके) को वापस पाने के लिए भारत के प्रतिबद्ध होने की बात को दोहराया है, साथ ही यह भी कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच यही एकमात्र लंबित मुद्दा है |
उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर मुद्दा जैसा कोई मुद्दा नहीं है और जम्मू कश्मीर किसी अन्य राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के समान ही भारत का हिस्सा है | ”
सिंह ने कहा कि इस बात को लेकर साल 1994 में संसद में सर्वसम्मति से सभी राजनीतिक दलों ने उसका समर्थन किया था |
उन्होंने कहा कि पीओजेके के लोग लंबे समय से लोकतंत्र से वंचित रहे हैं और उनसे सरकार का यह वादा है कि वह उन्हें जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण के साथ भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली का लाभार्थी बनाएगी. सिंह ने यह भी दावा किया कि सीमावर्ती इलाकों में पिछले सात दशकों से लंबित पड़े बंकरों और पुलों का निर्माण कार्य सिर्फ पिछले पांच-छह वर्षों में किया गया है |
केंद्रीय मंत्री ने महबूबा मुफ़्ती पर अवसरवादिता का आरोप लगाया |