हैदराबाद निकाय चुनाव के नतीजे आज :-
हैदराबाद निकाय चुनाव, जिसे जितने के लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी का बल लगाया, उसके लिए हुए मतदान के नतीजे आज आयेंगे. सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति, विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबले वाले इस चुनाव में 1,122 उम्मीदवार मैदान में थे |
मंगलवार को हुए मतदान का प्रतिशत कुल 46.55 रहा था, जोकि अन्य निकाय चुनावों के मुकाबले काफी कम था. आज इस बात का पता चलेगा कि इस बार निगम पर किसका राज होगा |
सुबह 10:00 बजे तक भारतीय जनता पार्टी लगभग 70 सीटों पर रुझानों में आगे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी पिछली बार इस चुनाव में मात्र 4 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी |
राजनीतिक पंडित कह रहे हैं कि अगर भारतीय जनता पार्टी 150 हैदराबाद नगर निगम में तीसरे नंबर पर रहती है तो भी वह बीजेपी की जीत ही कहलाएगी |
नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपना पूरा बल झोकते हुए प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार के लिए बुलाया. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी हैदराबाद का दौरा किया |
हैदराबाद निगम चुनाव के नतीजों पर कई लोगों ने नजर गड़ाए रखा है. इस बार मेयर की कुर्सी किस पार्टी के खाते में जाती है यह शाम तक ही पता चल पाएगा जब नतीजे काफी हद तक स्पष्ट हो जाएंगे |