योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के संस्थापक समारोह के लिए गोरखनाथ मंदिर से अखंड जोति रथ को किया रवाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह गोरखनाथ मंदिर से महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह के लिए अखंड ज्योति रथ को रवाना किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गो-सेवा की।
इस दौरान उन्होंने गायों को बिस्किट व गुड़ खिलाया सीएम योगी ने पालतू कुत्ते कालू को दुलारा। इस दौरान कालू सीएम योगी को देखते ही उछल पड़ा।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के शोभायात्रा में मुख्य ध्वज लेकर महाराणा प्रताप बालिका विद्यालय और महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक के एनसीसी विद्यार्थी चलेंगे।
ज्ञान ज्योति लेकर गुरु श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यालय और महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूसड़ के विद्यार्थी चलेंगे। मां सरस्वती का चित्र लेकर गुरु श्री गोरक्षनाथ नर्सिंग विद्यालय की छात्राएं चलेंगी तो भारत माता का चित्र दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों के हाथ में होगा।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के शोभायात्रा में शामिल होने के लिए तैयार एनसीसी विद्यार्थी।सीडीएस बिपिन सिंह रावत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण और अनावरण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओ ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की।गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह में संबोधित करते उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जनरल रावत ने उद्घाटन कार्यक्रम में संबोधन के बाद शंख ध्वनि के बीच परंपरागत भव्य शोभायात्रा को रवाना किया।