Main Slideदेशबड़ी खबरमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में BJP को झटका, फडणवीस बोले- हम ज़्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे थे लेकिन :-

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है| 6 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिल सकी है जबकि उसके प्रतिद्वंद्वी शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन ने 4 सीट पर जीत दर्ज की है|महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, विधान परिषद चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे|

महाराष्ट्र बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि,”महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं। हम ज़्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हमें 1 सीट मिली। 3 पार्टी के साथ में आने के बाद उनकी शक्तियों का हमने जो आंकलन किया वो कहीं न कहीं गलत हुआ है|

महाराष्ट्र MLC चुनाव में भाजपा को मिली केवल एक सीट, फडणवीस बोले- हम तीन  दलों की ताकत का अंदाजा नहीं लगा पाए | Maharashtra MLC election, bjp Fadnavis  said - we could

शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार अरुण लाड ने राज्य विधान परिषद चुनाव में पुणे स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सीट जीती|एनडीए उम्मीदवार संग्राम देशमुख को 48,800 से अधिक मतों से हराया।

महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि,परिणाम पिछले एक साल में महा विकास अगाड़ी और हमारे द्वारा किए गए कार्यों को प्रमाणित करते हैं। भाजपा को सच्चाई समझने की जरूरत है। चुनाव के बाद सरकार बदलने के बारे में उनका दावा खोखला साबित हुआ है|

Related Articles

Back to top button