Main Slideदेशबड़ी खबर

सर्दियों की ठंडी शाम में लें खुबानी का मजा, नहीं खाई होगी ऐसी मिठाई :-

खुबानी किसी भी फेस्टिवल सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है. यह एक तरह की मिठाई है जिसमें आपको खुबानी, अंजीर और प्रून्स का स्वाद मिलता है. यह एक पारंपरिक रेसिपी है जिसे सर्दियों में खूब खाया जाता है. ठंड के मौसम में यह शरीर को गर्म रखता है. इसे घर पर बनाना आसान है और यह खाने में भी बहुत टेस्टी होती है. आप चाहें तो इसे कुछ दिनों के लिए स्टोर करके भी रख सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इसकी रेसिपी के बारे में |खुबानी बनाने के लिए सामग्री 300 ग्राम खोया (कद्दूकस किया हुआ) 200 ग्राम खूबानी (सूखा बीज रहित, भिगोया हुआ और कटा हुआ), 200 ग्राम प्रून्स (सूखा बीज रहित, लथपथ और कटा हुआ) 200 ग्राम अंजीर सूखा 50 ग्राम बादाम पाउडर 30 ग्राम गुड़ 20 ग्राम पिस्ता (बारीक स्लाइस) 10 ग्राम चिरौंजी 1 टी स्पून हरी इलायची पाउडर 25 ग्राम घी |

सर्दियों की ठंडी शाम में लें खुबानी का मजा, नहीं खाई होगी ऐसी मिठाई »  NewsKing24

खुबानी बनाने की वि​धि-खुबानी को एक घंटे के लिए भिगोने के बाद नरम होने तक उबालकर बारीक काट लें. -सूखे प्रून्स को भी एक घंटे भिगोने के बाद नरम होने तक उबालकर बारीक काट लें. -सूखे अंजीर को एक घंटे के भिगोने के बाद छानकर पतली प्यूरी बना लें. -पिस्ते को छीलकर स्लाइस में काट लें. बादाम को हल्का उबालकर ​छील लें और बारीक पाउडर बना लें. -अब एक पैन में घी गरम करें. इसमें अंजीर की प्यूरी डालें और इसे गाढ़ा होने तक पकाएं. -इसमें कटा हुआ खुबानी और प्रून्स डालकर 15 मिनट तक पकाएं. -अब इसमें कददूकस की हुआ गुड़ डालें और 2 से 3 मिनट के बाद बादाम पाउडर डालें. -इसके बाद कददूकस किया हुआ खोया डालें और धीमी आंच पर 4 से 5 मिनट के लिए पकाएं. इसे लगातार चलाते हुए इसमें हरी इलाइची पाउडर डालें. -इसमें गाढ़ापन आने दें और इसे बर्फी की तरह सेट होने दें. -चिरौंजी को ड्राई रोस्ट करें. इस मिश्रण को किसी चौकोर ट्रे में अच्छी तरह फैलाएं. -इस पर चिरौंजी और पिस्ता फैलाएं. -इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें और अपने मनचाहे आकार में काट लें |

Related Articles

Back to top button