अक्षय कुमार ने शुरू की सारा की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंंग, तस्वीर हो रही वायरल :-
बॉलीवुड के मशहूर खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। अब अक्षय कुमार ने सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय कुमार ने बीते दिन ही सारा अली खान की फिल्म अतरंगी को ज्वाइन किया है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी। जिसमे उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अपनी एक तसवीर शेयर की है। अक्षय कुमार और सारा अली खान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखे हुए हंसते नजर आते है। फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार के अलावा सारा अली खान और साउथ के मशहूर अभिनेता धनुष एक साथ नजर आने वाले है।
ये पहली बार होगा जब ये तीनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग इन दिनों वाराणसी में चल रही है। जिसका निर्देशन आनंद एल राय कर रहे है। आनंद एल.राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग मदुरई, दिल्ली और मुंबई में ओन वाले दिनों में होने वाली है। कुछ समय पहले ही सारा अली खान और धनुष ने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग वाराणसी में खत्म की है। फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है ये फिलम हो सकता है कि अगले साल रिलीज हो। अगर हम बात करें अक्षय कुमार की तो वो आने वाले दिनों में बेल बॉटम, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, रामसेतू, सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में नजर आने वाले है।