Main Slideदेशबड़ी खबर

बंगाल में BJP पूरे दमखम के साथ लड़ेगी चुनाव, 117 नेता संभालेंगे मोर्चा :-

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अभी से कमर कस ली है। इसके लिए बीजेपी ने 117 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन टीम का गठन किया है। इस टीम को 31 इकाइयों में बांटा गया है। चुनाव को लेकर सभी को अलग-अलग टास्क सौंपे गए हैं। बूथ प्रबंधन से लेकर सोशल मीडिया की भी जिम्मेदारी बांट दी है। चुनाव आयोग से समन्वय स्थापित करने के लिए एक यूनिट का गठन किया गया है। 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने बंगाल में 40 फीसदी वोट हासिल किए थे। बीजेपी को राज्य की 42 में से 18 सीटों पर जीत मिली थी। अब बीजेपी की नजर आगामी विधानसभा चुनावो पर टिकी है। 294 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में अगले साल मई में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले महीने के शुरूआत में गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के दो दिवसीय दौरे से चुनाव प्रचार का आगाज किया था।

Bengal Election: पश्चिम बंगाल चुनावी दंगल में बीजेपी ने उतारे ये 5 बड़े  लड़ाके

शाह ने बंगाल की 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा कर ममता सरकार को चुनौती दी थी। जानकारी के अनुसार, बीजेपी की पूरी टीम दिल्ली में अपने केंद्रीय नेृत्व की कड़ी निगरानी में काम करेगी। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं। शाह और नड्डा के चुनाव खत्म होने तक हर महीने बंगाल में डेरा डालने की उम्मीद है। बिहार जीतने के बाद बीजेपी के बंगाल चुनाव को लेकर हौंसले बुलंद हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button