LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

Tecno Pova 6000mAh की बैटरी वाला फ़ोन हुआ लांच जाने क्या है कीमत ?

टेक्नो ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी है.. नए फोन की सबसे खास बात इसकी 6000mAh की बैटरी, 128GB की इंटरनल स्टोरेज है.

माना जा रहा है कि ये फोन बाज़ार में पहले से मौजूद पोको M2 और रेडमी 9 प्राइम को कड़ी टक्कर देगा. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके फुल स्पेसिफिकेशंस की डिटेल… भारत टेक्नो पोवा के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.

https://twitter.com/TecnoMobileInd/status/1334748244690157568?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1334748244690157568%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Ftech%2Ftecno-pova-launched-in-india-with-6000mah-battery-128gb-storage-price-under-10-thousand-aaaq-3364850.html

कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Dazzle Black, Magic Blue और Speed Purple में पेश किया है. फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रखी गई है. नए फोन में 6.8 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 720×1640 पिक्सल रेजोलूशन है. इसके डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है. 90.4% के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाला ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड HiOS 7.0 दिया गया है.

फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है, जो 18W का डुअल IC फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/एजीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button