Main Slideदेशबड़ी खबर

शर्मनाक: मर्यादा को ताक में रख बीजेपी नेता दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी को दी ‘ह*मी’ की गाली :-

पश्चिम बंगाल में अगले साल 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं और जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बीजेपी और टीएमसी के नेताओं के बीच जुबानी हमले तीखे होते जा रहे हैं. इसी जुबानी जंग के बीच बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष शब्दों की सीमा ही लांघ गए. दिलीप घोष ने सारी मान-मर्यादा को ताक में रखकर एक महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर दिया. शब्द इतना गंदा है कि पॉलिटॉक्स न्यूज़ उस शब्द को प्रकाशित नहीं कर सकता |

शर्मनाक: मर्यादा को ताक में रख बीजेपी नेता दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी को  दी 'ह*मी' की गाली | PoliTalks News

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बेहद ही आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वह राम की धरती पर एक ह*मी (नाजायज संतान) की तरह क्यों व्यवहार कर रही हैं? बीजेपी नेता घोष ने आगे कहा कि, ‘जय श्री राम बोलने से ममता दीदी को काफी दिक्कत क्यों होती है? दिलीप घोष ने यह बात शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही |

दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष बंगाल के बनगांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान ममता सरकार पर आक्रामक अंदाज में बोलने के चक्कर में दिलीप घोष के बिगड़े बोल बाहर आ गए. जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि, ‘आखिर ममता बनर्जी के खून में ऐसा क्‍या है, जो कि वह जय श्री राम नहीं बोल सकती हैं. भगवान राम के देश में ही ऐसा व्‍यवहार क्‍यों किया जा रहा है.’ यही नहीं दिलीप घोष ने भाजपा कार्यकर्ता की मौत का बदला लेने की बात भी कही और सीएम ममता बनर्जी को इशारों इशारों में धमकी भी दे दी. घोष ने कहा कि, ‘ममता बनर्जी कहती हैं- बदला नहीं, बदल दो, लेकिन हम कहते हैं जब हम सत्‍ता में आएंगे तो अपने कार्यकर्ताओं की मौत का बदला भी लेंगे |

Related Articles

Back to top button