Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने :-

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है. इस बार कोरोना वायरस (CoronaVirus) की रोकथाम के लिए बनाये गए नियमों के उल्लंघन पर एक शख्स को सरेआम गोली से उड़ा दिया गया है. इतना ही नहीं, लोगों को डराने के लिए उत्तर कोरिया (North Korea) ने चीन सीमा पर एंटी एयरक्राफ्ट गनों को भी तैनात कर रखा है और नियम तोड़ने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. तानाशाह की इस सनक से लोगों में दहशत का माहौल है |

Kim Jongun Executes Officials With Anti Aircraft Gun - बैठक में सो गया था  अधिकारी, तानाशाह किम ने गोली से उड़ाया | Patrika News

तस्करी में पकड़ा गया था
रेडियो फ्री एशिया के हवाले से डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 28 नवंबर को उत्तर कोरिया (North Korea) की सेना ने तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) के आदेश पर एक व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से गोली मार दी. मृतक कोरोना प्रतिबंधों को तोड़ते हुए चीन से सामान की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था. दरअसल, कोरोना से डरे किम ने अपनी सीमा को मार्च से ही आधिकारिक रूप से बंद करके रखा हुआ है. इसलिए अवैध रूप से यहां-वहां आने-जाने वालों में खौफ पैदा करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

Kim को है इस बात का शक
रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया भले ही कोरोना के मामलों से इंकार करे, लेकिन असल स्थिति अच्छी नहीं है. तानाशाह किम जोंग कोरोना के खतरे से काफी डरा हुआ है. सीमा क्षेत्र के निवासियों को धमकाने के लिए ही नियम तोड़ने के आरोपी को सार्वजनिक रूप से गोली मारी गई है. किम जोंग उन को शक है कि चीन की सीमा पर बसे लोग दूसरी तरफ के लोगों के ज्यादा संपर्क में हैं. जबकि कुछ लोग तस्करी जैसे कामों में भी लिप्त हैं, जिनकी वजह से कोरोना वायरस का प्रसार हो सकता है.

Border Guards पर भी सवाल
मृतक की उम्र 50 साल के आसपास बताई जा रही है. वह अपने चीनी साथी के साथ पिछले कई महीनों से सीमा पार से तस्करी कर रहा था. बता दें कि चीन उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी है, लेकिन महामारी के कारण दोनों के बीच व्यापार में 75 प्रतिशत की गिरावट आई है. उत्तर कोरिया के बॉर्डर गार्ड्स पर भी तस्करी में शामिल होने के आरोप लगे हैं, जिसके बाद से किम जोंग ने अपनी सेना की विशेष टुकड़ियों को बार्डर इलाके में तैनात किया हुआ है. ताकि पता लगाया जा सके कि बॉर्डर गार्ड्स तस्करी में शामिल हैं या नहीं.

दावे पर नहीं यकीन
उत्तर कोरिया ने आधिकारिक तौर पर दावा किया है कि उसके देश में आज तक एक भी कोरोना वायरस का मामला नहीं आया है. हालांकि,ये बात अलग है कि उसकी तैयारियां और खौफ देखकर दुनिया को किम के दावे पर यकीन नहीं हो रहा है. उत्तर कोरिया में कड़ी सेंसरशिप के कारण सही सूचना का बाहर निकलना असंभव है, इसलिए वहां क्या चल रहा है इसका सही-सही पता लगा पाना मुश्किल है. लेकिन जिस तरह की ख़बरें सामने आई हैं, उससे तो यही लगता है कि वहां भी हालात ठीक नहीं हैं

Related Articles

Back to top button