Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

इमरान खान ने अर्थव्यवस्था के विकास के लिए 10 सूत्रीय कार्ययोजना का दिया प्रस्ताव :-

कोविड-19 महामारी पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोनावायरस महामारी के चलते कई विकासशील देशों में आर्थिक पतन को देखते हुए इससे उबरने के लिए 10 सूत्रीय कार्य योजना का प्रस्ताव रखा है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को इस दो दिवसीय सत्र में करीबन सौ वैश्विक नेताओं के साथ वर्चुअली शामिल हुए इमरान ने महामारी से लड़ने की बात पर अपनी राय जाहिर की।

PM presents 10-point plan to avoid economic collapse in developing states |  Developing Pakistan

अपने इस संबोधन में इमरान ने वैश्विक वित्तीय वास्तुकला में सुधार किए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिसके तहत एक समावेशी और न्यायसंगत ऋण प्रबंधन तंत्र का निर्माण किए जाने, एक लोकतांत्रिक एसडीजी-केंद्रित व्यापार प्रणाली का निर्माण और एक उचित अंतर्राष्ट्रीय कर व्यवस्था स्थापित करने जैसी बात शामिल रही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी के प्रभाव को सभी ने झेला है, लेकिन विकासशील देश इससे कहीं ज्यादा प्रभावित रहे हैं।

उन्होंने कहा अगर कोविड-19 के चलते विकासशील देशों में पैदा हुए आर्थिक समस्याओं से उबरना है, तो अंतर्राष्ट्रीय समुदायों को कुछ प्राथमिक कार्यो की पहचान करनी होगी और उस दिशा में काम शुरू करना होगा।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “आर्थिक सुरक्षा के अभाव में दुनिया में संघर्ष और विवाद बने रहेंगे और इनमें इजाफा होगा।

Related Articles

Back to top button