8 दिसंबर को भारत बंद करेंगे किसान, पांचवे दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा :-
नए कृषि कानून को लेकर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत भी किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सकी. किसाना संगठनों और सरकार के बीच अब अगली मीटिंग 9 दिसंबर को होनी तय हुई है. इससे पहले किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है |
किसान नेता तीनों कृषि कानूनों की वापसी से कम पर राजी नहीं हो रहे हैं. जबकि सरकार बीच का रास्ता निकालने की कोशिश मे जुटी है. पांचवे दौर की बातचीत में कृषि मंत्री ने किसानों से कहा कि एमएसपी जारी रहेगी, इसपर शंका करना गलत है. कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि यदि इसके बाद भी किसी प्रकार की कोई बात मन में है तो केंद्र सरकार उसका समाधान करने के लिए तैयार है | जबकि किसानों ने किसी तरह का समझौता करने से इंकार कर दिया. किसान संगठनों द्वारा 8 तारीख को भारत बंद के ऐलान पर कृषि मंत्री ने कहा कि वह इसपर किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार कई दौर की बातचीत कर चुकी है. सरकार आगे भी बातचीत करने के लिए तैयार है. कृषि मंत्री ने बताया कि पांचवे दौर में बातचीत पूरी नहीं हो पाई इसलिए 9 तारीख को फिर से मीटिंग बुलवाई गई है |
बता दें कि शनिवार को 4 घंटे की बैठक हुई थी. इस बैठक में किसानों ने अपनी नाराजगी जताते हुए मौन रखा था. मी टिंग में किसानों ने केवल केंद्र सरकार से पूछा कि क्या वह कृषि कानून रद्द करेंगे? हां या नहीं? इससे पहले गुरुवार को हुई मीटिंग में किसान संगठनों द्वारा कृषि कानूनों पर नाराजगी जाहिर करते हुए 39 सूत्रीय प्रस्तुति दी गई थी. इसमें उन्होंने संशोधन के लिए इनकार किया था तथा एमएसपी योजना को आगे बढ़ाने पर लिखित आश्वासन की मांग की थी |