LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम ?

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है. रविवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल 28 पैसे और डीजल की कीमतों में 30 पैसे तक की बढ़ोतरी कर दी है. मुंबई में तो पेट्रोल बढ़कर 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 80.23 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.

दरअसल, रविवार यह लगातार पांचवां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 14 किस्तों में पेट्रोल 2.35 रुपये महंगा हो गया है, जबकि डीजल 3.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे बढ़कर 83.41 रुपये और 29 पैसे बढ़कर 73.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.

सबसे ज्यादा महंगाई की मार महाराष्ट्र की जनता पर पड़ी है. मुंबई में पेट्रोल के भाव में रविवार को 27 पैसे का इजाफा हुआ. इस बढ़ोतरी के साथ यहां पेट्रोल का भाव बढ़कर 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

जबकि डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 80.23 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 84.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

अगर आप भी घर बैठे पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको सिर्फ एक मैसेज करना होगा. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर जबकि बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. इसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button