बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर पुलिस ने एक शख्स को कट्टा के साथ किया गिरफ्तार
बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर पुलिस ने शनिवार को एक शख्स को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, उक्त शख्स पर एक तरफा प्रेम के चक्कर में युवती की शादी तोड़वाने का आरोप था. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित युवती के परिजनों की मानें तो आरोपी ने लड़की की शादी ठीक होने के बाद उसके ससुराल वालों के पास अश्लील मैसेज भेज कर शादी तोड़वा दी.
इस घटना के बाद परिजनों ने थाने में लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद जब उसकी फोन की तलाशी ली गई तो उसमें हथियार के साथ उसकी कई फोटो दिखी, जिस आधार पर पुलिस ने उसके घर छापेमारी की और हथियार बरामद किया.
इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बीते दिनों एक लड़की के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अरुण कुमार ने उनकी बेटी के साथ जबरदस्ती प्यार करने का ड्रामा कर उसके ससुराल वालों के पास अश्लील मैसेज भेज कर उसकी शादी तोड़वा दी. ऐसे में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसके घर से हथियार भी बरामद किया गया है.