गहलोत के आरोप पर राठौड़ का पलटवार, कहा- जो शीशे के महल में रहते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते :-
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सरकार गिराने (ToppleGoverment) का खेल शुरू होने का बयान देकर सियासी गलियार में हड़कंप मचा दिया है. सीएम गहलोत के बयान के बाद अब भाजपा ने चौतरफा हमला शुरू कर दिया है |
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अपराध बोध से ग्रसित कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत जी कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी को नजरअंदाज कर भाजपा पर दोषारोपण करके कुंठा व्यक्त कर रहे हैं. शायद वह भूल गए हैं कि कुछ समय पहले सरकार से विद्रोह करने वाले उन्हीं की पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री थे | सरकार गिराने (ToppleGoverment) के आरोप पर उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर विफल राज्य सरकार के मुखिया अपनी विफलता पर आत्मपरीक्षण करने की बजाय दूसरों को दोषी ठहरा रहे हैं और बिना आधार व तथ्य के बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जी को ध्यान में रखना चाहिए कि जो शीशे के महल में रहते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते |
उल्टा कांग्रेस पर ही आरोप लगाते हुए राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार खुद हॉर्स ट्रेडिंग में लगी हुई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय चुनावी सभा में बीटीपी के 2 विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये देने की बात की स्वीकारोक्ति कर अपनी ही खरीद-फरोख्त वाली कांग्रेस सरकार की कलई खोल चुके हैं |