फैट से फिट हुआ यह मशहूर अभिनेता, देखकर नहीं पहचान पाएंगे आप
इन दिनों बॉलीवुड के कई स्टार्स हैं जो अपना वजन कम कर रहे हैं और उसके बाद चर्चाओं का हिस्सा बन रहे हैं। अब इसी लिस्ट में शामिल हुए हैं एक्टर फरदीन खान। इन्हे तो आप जानते ही होंगे। फरदीन एक बार फिर से फिट हो गए हैं। प्रेम अगन फिल्म में काम कर सभी के दिलों में बसने वाले फरदीन को काफी समय बाद देखा जा रहा है।
बीते समय में जब वह कैमरे के सामने आए थे तब उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो गया था। इसकी वजह थी फरदीन खान का बढ़ा हुआ वजन। उस दौरान वह काफी मोटे हो गए थे लेकिन अब व फिर से फिट हो गए हैं। साल 2016 में उन्हें सहाराश्री सुब्रत रॉय और अपनी बहन लैला के साथ स्पॉट किया गया था। उस दौरान वह इतने मोटे लग रहे थे कि लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। वैसे अब एक्टर को देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं।
जी हाँ क्योंकि फरदीन खान अपनी फिट शेप में वापस आ रहे है। बीते दिनों ही फरदीन खान को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के मुंबई ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया और इस दौरान उनका लुक पहले जैसा नजर आया। आप देख सकते हैं फरदीन पहले से बेहतर और फिट नजर आ रहे थे। उन्होंने ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी है और ऐसा लग रहा है वह जल्द ही किसी नई फिल्म की तैयारी में हैं। वैसे फरदीन को आखिरी बार फिल्म दूल्हा मिल गया में देखा गया था। यह फिल्म साल 2010 में आई थी।