Main Slideदेशबड़ी खबर

चारों चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे :-

राजस्थान में 21 जिलों के जिला परिषद् और पंचायत समिति के चारों चरण के चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हो गए हैं. अब चारों चरणों के नतीजे मंगलवार यानि 8 दिसम्बर को आएंगे. इसी के मद्देनजर 8 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी | पंचायती राज और जिला परिषद् के चुनाव के चौथे चरण में 52 लाख 40 हजार 880 मतदाताओं में से 33 लाख 45 हजार 241 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा के मुताबिक मतदाताओं के सहयोग और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से चौथे चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सका है |

Bihar Election 2020 Dates: बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान, 3 चरणों में  होगा मतदान; 10 नवंबर को आएंगे नतीजे - The Financial Express

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 61.80, द्वितीय चरण में 63.18, तीसरे चरण में 63.80 और चौथे चरण में 63.83 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. प्रथम चरण के चुनाव के लिए 23 नवंबर को मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर को वोटिंग हुई. तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर को मतदान हुआ था और चौथे व अंतिम चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान हुआ |

Related Articles

Back to top button