UPPRPB यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कब होगा जारी यहाँ देखे ?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड {UPPRPB -यूपीपीआरपीबी} इस सप्ताह जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.
यह एडमिट कार्ड UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. यूपी पुलिस जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
विदित है कि यूपी पुलिस जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार भर्ती परीक्षा 19 और 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 10 जिलों में कुल 401 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आईजी एवं अपर सचिव (भर्ती) विजय भूषण ने बताया कि परीक्षा केंद्र आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में बनाए गए हैं.
यूपी जेल वार्डर, फायरमैन एवं कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली ऑफलाइन परीक्षा दो शिफ्टों में कराई जायेगी. यह ऑफलाइन लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी.लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी.
उल्लेखनीय है कि यूपी में जेल वार्डर, फायरमैन एवं कांस्टेबल घुड़सवार के पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2016 में नोटिफिकेशन जारी कर पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इस भर्ती के जरिए जेल वार्डर के 3638 पद (3012 पुरुष एवं 628 महिला), कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के 102 पद तथा अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2085 पदों को भरे जाने हैं.