Main Slideदेशबड़ी खबर
अवैध उत्खनन पर आज एक डंपर और जेसीबी मशीन ज़ब्त :-
इन्दौर । कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज थाना बड़गोंडा के अंतर्गत बर्डी गाँव में अवैध मुरम उत्खनन पर एक डंपर और एक जेसीबी मशीन को ज़ब्त कर थाने में खड़ा कराया गया है। एडीएम श्री अभय बेड़ेकर ने बताया है कि यहाँ 15 डंपर मुरम अवैध रूप से उत्खनन होना पाया गया है। खनिज अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है।