डीजी ऑफिस में तैनात IPS अधिकारी की कार रायबरेली में हुई दुर्घटनाग्रस्त, पुत्र और सुरक्षाकर्मी हुए घायल
प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर दो कारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में आइपीएस अधिकारी के पुत्र व साथ रहा हेड कांस्टेबल घायल हो गए। बताया गया कि लखनऊ डीजी ऑफिस में तैनात आइपीएस राधेश्याम शर्मा, पुत्र अंशुमान (12) व मुख्य आरक्षी जयप्रकाश के साथ प्रयागराज से लखनऊ जा रहे थे।
जैसे ही उनकी कार भदोखर थाना क्षेत्र में भांवपुल के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही इनोवा कार की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में अंशुमान और जयप्रकाश घायल हो गए। मौके पर पहुंचे एसओ भदोखर व यातायात निरीक्षक रेखा सिंह ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। इनोवा में डॉ पूजानन्द विभा धिमरे, ममता महाराना, लक्ष्मी पांडेय व चालक नटवर सुरक्षित हैं।
यातायात निरीक्षक रेखा सिंह ने क्रेन से वाहनों को हटवाया। इन्होंने बताया कि राधेश्याम शर्मा डीजी ऑफिस में तैनात हैं। एसओ रामाशीष ने बताया कि तेज रफ्तार होने के कारण हादसा हुआ।