राजधानी दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे ने दी दस्तक जाने AQI ?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में घने कोहरे ने दस्तक दे दी है. दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है.
कोहरे की वजह से विजिबिलिटी इतनी कम है कि लोग अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर सफर कर रहे हैं. प्रदूषण के प्रकोप के बीच कोहरे से बढ़ी धुंध से राजधानी दिल्ली में यातायात की रफ्तार पर असर पड़ा है.
Delhi wakes up to a foggy morning; visuals from near Mukarba Chowk. pic.twitter.com/yv6vdJiBK9
— ANI (@ANI) December 7, 2020
दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद में भी घना कोहरा छाया हुआ है. गौतमबुद्ध नगर में भी आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला.
#WeatherUpdate: Due to bad weather (Poor Visibility) in Jalandhar (AIP) and Delhi (DEL), all departures/arrivals and their consequential flights might get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/u9dvEZRAK7
— SpiceJet (@flyspicejet) December 7, 2020
कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई.आसमान में धुंध और कम विजिबिलिटी की वजह से एक तरफ जहां सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा है तो वहीं कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हैं. उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में दिसंबर के महीने में कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है.
Gautam Buddh Nagar: Fog engulfs parts of Delhi-NCR; visuals from Dadri area. pic.twitter.com/4DyJrWpxGI
— ANI UP (@ANINewsUP) December 7, 2020
यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा और गाजियाबाद के आसमान में सुबह के समय कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है. वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर और मोहितारी जिलों में भी आसमान में धुंध छाई है. दिल्ली-गाजियाबाद और नोएडा में एयर क्वालिटी लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है.
Bihar: A layer of fog envelopes Muzaffarpur; visuals from Muzaffarpur-Motihari Highway. pic.twitter.com/jeJ5KOnjEZ
— ANI (@ANI) December 7, 2020
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार दिल्ली से सटे पांचों शहरों में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मौजूदगी भी बहुत ज्यादा है. CPCB के समीर ऐप के अनुसार रविवार को शाम चार बजे 24 घंटे का औसत AQI गाजियाबाद में 428, नोएडा में 402, ग्रेटर नोएडा में 396, फरीदाबाद में 392 दर्ज किया गया.
#6ETravelAdvisory: Due to bad weather in #Delhi, flight departures and arrivals are impacted. Please keep a track of your flight status here https://t.co/TQCzzy2a2s or SMS ST<flight no.><flight date> to 566772.
— IndiGo (@IndiGo6E) December 7, 2020
बता दें कि AQI शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.