LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार शादी के मंडप से 50 हजार के इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना में बीती रात एसटीएफ ने शादी के मंडप से कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. 50 हजार का इनामी कुख्यात रवि गोप काफी दिनों से फरार चल रहा था. ऐसे में कल रात बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस ने संयुक्त अभियान में कुख्यात 50 हजार के इनामी रवि गोप को शादी की मंडप से दबोच लिया. बता दें कि रवि की गिरफ्तारी अथमलगोला से हुई है.

इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के बाद शादी के खुशनुमा माहौल में मातम छा गया. बता दें कि कुख्यात रवि पूरी तैयारी के साथ शादी करने पहुंचा था. दोनों पक्ष के लोग जश्न में डूबे थे. इधर, पुलिस भी मौका देख सीधे आरोपित को घेरने में जुटी थी. पुलिस के आने की भनक लगते ही दूल्हा बना आरोपित शेरवानी आदि ऊपरी कमरे में फेंक कर गंजी-जांघिया में भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समय उसे रहते दबोच लिया.

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रवि गोप अंतरजातीय विवाह कर रहा था. वह जिस लड़की से शादी करना चाह रहा था, वह राजधानी के पाटलिपुत्र मोहल्ले की रहने वाली है. लड़के के अपराधी होने की लड़की के परिवार को पूरी जानकारी थी. ऐसे में पुलिस की निगाह से बचने के लिए ही वह पटना से 70 किमी दूर अथमलगोला में शादी रचाने पहुंची थी. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि रवि गोप पर दीघा थाना क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या करने का आरोप है. साथ ही पिछले तीन वर्षों में दीघा, बुद्धा कॉलोनी, एसके पुरी, पाटलिपुत्र, दानापुर, शाहपुर आदि थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप है

Related Articles

Back to top button