आंबेडकर के सपनों को साकार कर रही योगी सरकार : डाॅॉ निर्मल
अनुसूचित जाति और जनजाति के परिवार वालों को जबतक घर न मिल जाए, किसी भी प्रकार की जमीन से हटाया नहीं जाएगा। वन टांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित किया गया है। उन्हें सभी सुविधाएं मिल रही हैं। सरकार हाशिए के समाज को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूती के साथ काम कर रही है।
ये बातें मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब डाॅ0 आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर कही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डाॅ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने की।
डाॅ0 आंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित डाॅ0 आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सम्पन्न विशेष श्रद्धांजलि सभा को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर भारत माता के महान सपूत थे। उनकी स्मृतियों को कोटि कोटि नमन करते हुए उन्होंने कहा कि आज कार्यालय से लेकर सड़क तक सभी जगह बाबा साहेब आंबेडकर प्रासंगिक हैं। जनप्रतिनिधि भी बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा रचित संविधान की शपथ लेकर अपना कार्य प्रारंभ करते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आंबेडकर महासभा के प्रस्ताव पर यह भी कहा कि अनुसूचित जाति के लोग ग्राम समाज की जमीन पर एक लंबे समय से रह रहे हैं। उन्हें विस्थापित नहीं किया जाएगा और उनके विनियमितीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि तालाब और चारागाह की जमीन पर बसे लोगों के विस्थापन की दशा में वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने परिनिर्वाण दिवस के दौरान आए हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्हें भरोसा दिया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की हर योजना के मध्य में दलित और वंचित होता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की जो भी योजनाएं हैं, उनके केन्द्र में बाबा साहेब आंबेडकर का दलित और वंचित समाज है। आवास, शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं के सबसे अधिक लाभार्थी वंचित समाज के ही लोग हैं।
उन्होंने कहा कि भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर को मिला था और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आंबेडकर के जन्म स्थल महू छावनी, शिक्षा स्थल किंग्स हेनरी रोड लंदन, दीक्षा स्थल नागपुर, महानिर्वाण स्थल 26 अलीपुर रोड दिल्ली तथा अन्त्येष्ठि स्थल चैत्य भूमि मुम्बई को भव्य स्मारकों में बदलकर बाबा साहेब आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्रीधर पराडकर द्वारा लिखित पुस्तक डाॅ0 आंबेडकर और जोगेन्द्र नाथ मण्डल का विमोचन किया। इस पुस्तक की प्रस्तावना डाॅ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने लिखी है। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ0 आंबेडकर मोहम्मद जिन्ना के षड्यंत्र को पहचानते थे।
इसलिए जब जिन्ना ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री जी बनाने का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने ने तत्काल मना कर दिया, क्योंकि वह जिन्ना के षड्यंत्र को जानते थे, किन्तु जोगेन्द्र नाथ मण्डल उनके जाल में फंस गए और पाकिस्तान चले गए।
डाॅ0 आंबेडकर ने साफ साफ कहा था कि दलितों को भारत में रहकर ही अपनी समस्या का समाधान खोजना होगा। अन्यथा की स्थिति में यह आत्मघाती होगा। बाबा साहेब डाॅ0 आंबेडकर ने जिन्ना से यह भी कहा था कि मैं अपनी मातृभूमि में ही मरना पसंद करूंगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अंततः जोगेन्द्र नाथ मंडल दलितों पर बर्बर अत्याचार को सहन नहीं कर पाए और भारत लौट आए और गुमनामी की जिंदगी में ही समाप्त हो गए। उन्होंने कहा कि डाॅ0 आंबेडकर और जोगेन्द्र नाथ मण्डल पर यह किताब मंडल के पाकिस्तान प्रेम और उसपर पश्चाताप पर एक नई बहस और नई राजनीति की शुरुआत है।
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल ने इस दौरान समाजवादी पार्टी और आजम खां को आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा कि आजम खां ने बाबा साहेब को भू-माफिया बता दिया। यही नहीं अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में दलितों की जमीनों की बिक्री का नियम भी बदल दिया था। यही नहीं लोगों की नौकरियों को लेकर भी अखिलेश यादव की सरकार में विभाग को यूनिट मान लिया गया था, लेकिन योगी और मोदी सरकार में यूनिवर्सिटी को यूनिट
मानकर नौकरियां दिए जाने का आदेश जारी किया गया है।विशेष श्रद्धांजलि सभा को समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री, श्रम मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, विधि मंत्री श्री बृजेश पाठक ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, आंबेडकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम नरेश चैधरी, महामंत्री श्री अमरनाथ प्रजापति, उपाध्यक्ष सुश्री बीना मौर्या, श्री वीरेंद्र विक्रम सुमन, श्री सर्वेश पाटिल, डाॅ0 सत्या दोहरे, श्री जयशंकर सहाय, श्री कौलेश्वर प्रियदर्शी भी मौजूद रहे।