Main Slideदेशबिहारबड़ी खबर

बिहार से खुलने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव :-

यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही पूजा विशेष व विशेष गाड़ियों के समय में संशोधन किया गया है। कई ट्रेनों का समय अब बदल गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि संशोधित समय सारिणी के अनुसार गाड़ी संख्या 02791 सिकंदराबाद दानापुर पांच दिसंबर से सिकंदराबाद से सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर खुलेगी।

Indian Railways Cancelled Trains list: आज 400 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, सफर  से पहले देखें पूरी लिस्ट - today cancelled train list indian railways 17 03  2020 irctc diverted trains list lbs - AajTak

नागपुर, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज, वाराणसी डीडीयू होते यह ट्रेन दूसरे दिन शाम छह बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 02792 दानापुर सिकंदराबाद दैनिक विशेष गाड़ी सात दिसंबर से दानापुर से दिन के सवा 12 बजे खुलेगी। विभिन्न स्टेशनों से होते यह ट्रेन अगले दिन रात साढ़े नौ बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। अभी इस पूजा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के दो, सामान्य द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान के 13, वातानुकूलित तृतीय के चार, वातानुकूलित द्वितीय के दो, एक पैंट्री कार समेत कुल 24 कोच होंगे। वहीं, दानापुर सिकंदराबाद विशेष गाड़ी में कुल 22 कोच होंगे।

उधर, गाड़ी संख्या 09045 सूरत छपरा स्पेशल ट्रेन दो दिसंबर से सूरत से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर खुलने लगी है। दूसरे दिन यह ट्रेन नवापुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मिर्जापुर होते शाम छह बजकर 35 मिनट पर छपरा पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09046 छपरा सूरत स्पेशल ट्रेन छपरा से छह दिसंबर से सुबह नौ बजे खुलेगी। अगले दिन यह ट्रेन शाम चार बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी।

उधर गाड़ी संख्या 01060 छपरा एलटीटी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को छपरा से सुबह पौने छह बजे खुलेगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम चार बजकर पांच मिनट पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 01059 एलटीटी छपरा स्पेशल ट्रेन एलटीटी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी। अगले दिन यह रात नौ बजकर पांच मिनट पर छपरा पहुंचेगी। गाड़ी में रेक संरचना पहले की तरह ही होगी।

Related Articles

Back to top button