Main Slideदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

पति मुफ्ती अनस संग कश्मीर के लिए रवाना हुईं सना खान :-

एक्ट्रेस सना खान ने जब गुजरात के मुफ्ती अनस संग निकाह किया था, तब तमाम फैन्स हैरान रह गए थे. जिस कलाकार ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ही खुद को दूर कर लिया था, उसका यूं निकाह करना सभी को चौंका गया |

अब निकाह भी हो गया है और तमाम रस्मों को भी कर लिया गया है. इस वजह से अब क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए सना अपने पति संग कश्मीर के लिए रवाना हो गई हैं |

हनीमून पर पति अनस संग कश्मीर रवाना हुई सना खान, देखे Exclusive तस्वीरें

एक्ट्रेस की पति संग सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में सना और मुफ्ती फ्लाइट में बैठे दिख रहे हैं. कोरोना काल की वजह से दोनो ने मॉस्क पहन रखा है |

वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है जहां पर सना अपने पति के साथ कश्मीर की वादियों में एन्जॉय कर रही हैं. वीडियो में मुफ्ती कहते दिख रहे हैं कि बहुत ठंड है |

सना ने 20 नवंबर को निकाह किया था. लंबे समय तक तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कोई फोटो तक शेयर नहीं की थी. लेकिन जब उनकी शादी की खबरों ने जोर पकड़ना शुरू किया, तब खुद सना ने कई फोटोज शेयर करना शुरू कर दिया |

एक्ट्रेस ने मेहंदी रस्म की कई फोटोज साझा की थीं. मेहंदी के दौरान सना का लुक काफी चर्चा में रहा था. उन्होने ऑरेंज रंग का लहंगा पहना हुआ था. उनका गेट अप फैन्स को खासा पसंद आ गया था |

वैसे निकाह के बाद से सना सोशल मीडिया पर फिर एक्टिव हो गई हैं. वे अपने पति संग कई वीडियो बना रही हैं. हाल ही में वे दोनों एक दूसरे की नजर उतारते हुए देखे गए थे. उस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आई थीं |

Related Articles

Back to top button