प्रदेश में चाैथे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, 01 बजे तक 41.94% दर्ज हुआ मतदान
जम्मू-कश्मीर में चौथे चरण के मतदान की प्रक्रिया भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। फाइनल आंकड़े राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय शाम 5 बजे जारी करेगा। फिलहाल दोपहर एक बजे तक प्रदेश में 41.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कश्मीर संभाग में जहां इस दौरान 25.54 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे वहीं जम्मू संभाग में मतदान प्रतिशत 59.38 दर्ज किया गया।
आपको जानकारी हो कि आज 34 सीटों पर हो रहे मतदान के लिए 1910 मतदान केंद्र बनाए हैं जिनमें से 1152 को अति संवेदनशील जबकि 349 को संवेदनशील घोषित किया हुआ है। जम्मू संभाग व कश्मीर संभाग में 17-17 सीटों पर हो रहे आज मतदान में मतदाता 249 उम्मीदवारों के भाग्या का फैसला करेंगे। इनमें 138 उम्मीदवार कश्मीर संभाग से जबकि 111 उम्मीदवार जम्मू संभाग से हैं। इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या भी अच्छी खासी है। इन सीटों पर 82 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
JAMMU: जम्मू संभाग में दाेपहर एक बजे तक 59.38 प्रतिशत लोग मतदान डाल चुके थे। सबसे अधिक मतदान प्रतिशत जिला डोडा में दर्ज किया गया। यहां 67.86 प्रतिशत लोग दोपहर एक बजे तक मतदान डाल चुके थे। इसके बाद जिल राजौरी में 65.49 प्रतिशत, जम्मू में 62.71 प्रतिशत, रामबन में 61.50 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 59.29 प्रतिशत, सांबा में 59.64 प्रतिशत, पुंछ में 59.15 प्रतिशत, रियासी में 49.30 प्रतिशत, ऊधमपुर में 48.24 प्रतिशत मतदान हुआ।
KASHMIR: राज्य चुनाव आयुक्त से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कश्मीर संभाग में दोपहर एक बजे तक 25.54 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसमें जिला पुलवामा में 5.66 प्रतिशत, बारामुला में 37.40 प्रतिशत, कुलगाम में 6.59 प्रतिशत, शोपियां में 1.76 प्रतिशत, अनंतनाग में 23.63 प्रतिशत, बांडीपोर में 44.82 प्रतिशत, गांदरबल में 43.45 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 28.77 प्रतिशत जबकि बडगाम में 36.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
JAMMU: जम्मू संभाग में सुबह 11 बजे तक 37.88 प्रतिशत मतदान हो चुका था। यहां जम्मू में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है। जिला जम्मू के जम्मू 42.93% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इसके अलावा जिला किश्तवाड़ में 36.49%, डोडा में 43.52%, ऊधमपुर में 28.65%, रामबन में 36.39%, रियासी में 26.61%, कठुआ में 35.37%, सांबा में 38.58%, राजौरी में 42.35% और पुंछ में 37.09% वोटिंग रिकॉर्ड की गई है।
KASHMIR: राज्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक जिला कुपवाड़ा में मतदान प्रतिशत 14.80%, बांडीपोर में 27.49%, बारामूला में 21.12%, गांदरबल में 25.15%, बडगाम में 21.14%, पुलवामा में 3.79%, शोपियां में 1.24%, कुलगाम 3.58% और अनंतनाग 16.28% मतदान हो चुका था।
JAMMU: जम्मू संभाग में 9 बजे तक 12.29 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें जिला किश्तवाड़ में 13.05 प्रतिशत, ऊधमपुर में 3.30 प्रतिशत, जम्मू में 14.25 प्रतिशत, कठुआ में 14.55 प्रतिशत, रामबन में 9.92 प्रतिशत, डाेडा में 12.99 प्रतिशत, सांबा में 16.30 प्रतिशत, पुंछ में 13.74 प्रतिशत, राजौरी में 13.63 प्रतिशत, रियासी में 7.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
KASHMIR: राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों कश्मीर संभाग में 9 बजे तक जिला पुलवामा में 1.39 प्रतिशत, बारामुला में 7.17 प्रतिशत, कुलगाम में 0.57 प्रतिशत, शोपियां में 0.57 प्रतिशत, अनंतनाग में 2.77 प्रतिशत, बांडीपोर में 7.56 प्रतिशत, गांदरबल में 3.77 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 5.14 प्रतिशत, बडगाम में 6.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
JAMMU KASHMIR: सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 8.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें जम्मू संभाग में जहां 12.29 प्रतिशत मतदाता पहले दो घंटों के भीतर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे वहीं कश्मीर में इस दौरान मतदान प्रतिशत 4.21 दर्ज किया गया।
KUPWARA: वहीं कश्मीर संभाग की बात करें तो आतंकवादियों की तमाम कोशिशों के बावजूद मतदान केंद्रों में वोट डालने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब उन्हें आतंकवाद नहीं विकास चाहिए। जिला कुपवाड़ा जहां सेना ने पंचायत घर से आइईडी बरामद की थी, वहां मतदान करने के लिए लोगों की मतदान केंद्रों के बाहर कतारें देखी जा सकती हैं। इससे स्पष्ट होता है कि लोग अब आतंकवाद से उब चुके हैं।
KATHUA: जिला कठुआ के डिंगा अम्ब क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। यहां अभी भी मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। अभी तक आए रूझान में यहां 28611 मतदाताओं में से 4164 मतदाता वोट डाल चुके हैं।
BUDGAM : कश्मीर संभाग के जिला बडगाम में भी मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। बडगाम के नारवल इलाके में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद स्थानीय निवासी ने कहा कि हम स्थानीय शासन चाहते हैं जो यहां के लोगों की दिक्कतों को समझे और विकास को गति दे। वहीं प्रशासन ने आज जिला अनंतनाग में सुरक्षा कारणों से 2जी इंटरनेट मोबाइल सेवा बंद कर दी है।
REASI: रियासी जिले की तहसील ठाकराकोट के गांव मता में कई पोलिंग स्टेशनों पर ग्रामीणों ने वोट डालने से मना कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में विकास को लेकर ना तो किसी बड़े से बड़े नेता ने रुचि दिखाई है और ना स्थानीय प्रशासन ने गांव में आज तक सड़क बनाई। यही वजह है कि ग्रामीणों ने वोट डालने से इंकार कर दिया है। ऐसे में गांव में बनाए गए पोलिंग स्टेशन खाली पड़े हुए हैं।
UDHAMPUR : वहीं जिला ऊधमपुर के नरसू और गोरडी इलाकों में भी मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। पहाड़ी इलाका होने की वजह से यहां मौसम काफी ठंडा है। सर्दी की परवाह न करते हुए लोग मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से पहुंच रहे हैं। यहां युवाओं में ही नहीं बल्कि बुजुर्गो में भी मतदान को लेकर काफी जागरूकता नजर आ रही हैं। यहां पहले एक घंटे के भीतर 2.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वोट डालने के लिए काफी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हैं।