दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट कई रूट बंद : भारत बंद
देश की राजधानी दिल्ली में कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलनरत किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस चौकन्नी है.
भारत बंद को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है. वहीं, कुछ मार्ग से सिर्फ हल्के वाहन को ही गुजरने की अनुमति दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवायजरी के अनुसार, टिकरी, झरोदा बॉर्डर और धांसा इलाके में आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, कई रूट्स से सिर्फ हल्के वाहन ही आ और जा सकेंगे. बादुसराय बॉर्डर से सिर्फ हल्के वाहन जैसे कार और बाइक ही गुजर सकते हैं. झाटीकारा बॉर्डर को भी केवल हल्के वाहनों के लिए खोला गया है. इन मार्गों से बड़े वाहन जैसे ट्रक और बस नहीं गुजर सकेंगे. बता दें कि आंदोलनरत किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों की इस मुहिम को अनेक राजनीतिक दलों और संगठनों ने भी समर्थन दिया है.
वहीं, भारत बंद का समर्थन अन्य संगठनों ने भी किया है.दिल्ली के सर्वोदय चालक संघ के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने कहा है कि मंगलवार को ओला, उबर और ऐप आधारित अन्य टैक्सी सेवाओं से जुड़े चालक सेवाएं नहीं देंगे.