LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

राजस्थान : आज पंचायती राज चुनाव की होगी तस्वीर साफ़

प्रदेश में हाल ही में चार चरणों में संपन्न हुये पंचायती राज चुनावों की तस्वीर आज साफ हो जायेगी. 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ देर बाद ही चुनाव परिणाम आने शुरू हो जायेंगे. इन चुनावों में जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1778 और पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए 12663 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया है. आज इनके भाग्य का फैसला हो जायेगा. मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये हैं.

पंचायती राज चुनाव के तहत प्रदेश के 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के पद के लिये चुनाव हुये हैं. शेष 12 जिलों में कानूनी अड़चनों के कारण चुनाव नहीं हो पाये थे. मतगणना सभी संबंधित 21 जिला मुख्यालय पर होगी. शाम तक सभी चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

इसके साथ ही यह भी लगभग तय हो जायेगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी और कांग्रेस में से किस पार्टी की पकड़ ज्यादा है. चुनाव परिणामों से पहले दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने सदस्यों की बाड़ाबंदी कर ली है. दोनों प्रमुख दल अपने-अपने बागियों और मजबूत निर्दलीय प्रत्याशियों पर भी नजरें बनाये हुये हैं.

आज जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जिला प्रमख, उप जिला प्रमख, प्रधान और उप प्रधानों का चुनाव कराया जायेगा. ये चुनाव 10 और 11 दिसंबर को होंगे. 10 दिसंबर को जिला प्रमुखों व प्रधानों का और 11 दिसंबर को उपजिला प्रमुखों व उप प्रधानों का चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इसके लिये दोनों दिनों का चुनाव कार्यक्रम पूर्व में घोषित किया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button