LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

अभिनेत्री शर्मिला टैगोर मना रही आज अपना 76वां जन्मदिन देखे तस्वीरें

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं. शर्मिला टैगोर की गिनती बी टाउन की सबसे आइकॉनिक हीरोइनों में होती है. तमाम फिल्मों में अपनी एक्टिंग, डांस और खूबसूरती का लोहा मनवा चुकी शर्मिला टैगोर अपने फैशन सेंस के लिए भी खासा मशहूर है.

इस उम्र में शर्मिला का फैशन स्टेटमेंट खूब सुर्खियों में रहता है. इसके साथ ही शर्मिला ने रीयल लाफ में भी तमाम टैबू तोड़ते हुए अपनी जिंगदी को अपनी शर्तों के मुताबिक जीया.

Birthday Special: शहर भर में छपे थे बिकिनी पहने पोस्टर्स, मिलने आ पहुंची सासू मां तो ऐसी हो गई थी शर्मिला टैगोर की हालत

शर्मिला टौगोर अपने करियर के दौरान बिकिनी पहनने और इंटर रीलिजन मैरिज करने को लेकर खूब चर्चाओं में रहीं.8 दिसंबर 1944 को जन्मीं शर्मिला ने कश्मीर की कली, वक्त, आराधना, आमने-सामने जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम करते हुए सिनेमा को यादगार किरदार दिए.

Birthday Special: शहर भर में छपे थे बिकिनी पहने पोस्टर्स, मिलने आ पहुंची सासू मां तो ऐसी हो गई थी शर्मिला टैगोर की हालत

कश्मीर की कली के किरदार को त्यागते हुए जब शर्मिला टैगोर ने पहली बार बड़े पर्दे पर स्विमसूट पहना तो खूब विवाद हुए. ये पहली बार था जब फिल्मी परदे पर कोई हीरोइन ऐसे बोल्ड अंदाज में दिखाई दी.

Birthday Special: शहर भर में छपे थे बिकिनी पहने पोस्टर्स, मिलने आ पहुंची सासू मां तो ऐसी हो गई थी शर्मिला टैगोर की हालत

हालांकि इससे पहले बॉलीवुड की हीरोइनों को उनके शर्मीले अंदाज के लिए जाना जाता था.1967 में रिलीज हुई फिल्म एन ईवनिंग इन पेरिस में शर्मिला टैगोर ने स्विमसूट पहना था. वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई थीं.

Birthday Special: शहर भर में छपे थे बिकिनी पहने पोस्टर्स, मिलने आ पहुंची सासू मां तो ऐसी हो गई थी शर्मिला टैगोर की हालत

शर्मिला टैगोर ने फिल्मफेयर मैगजीन के अगस्त 1966 के अंक के लिए टू पीस बिकिनी पहना था. भारत में ये पहला मौका था जब किसी चर्चित अदाकारा ने बिकिनी में फोटोशूट कराया था.

Birthday Special: शहर भर में छपे थे बिकिनी पहने पोस्टर्स, मिलने आ पहुंची सासू मां तो ऐसी हो गई थी शर्मिला टैगोर की हालत

इसके साथ ही 1967 में आई फिल्म आमने-सामने में भी शर्मिला ने स्विमसूट पहना था.एन ईवनिंग इन पेरिस के दौरान शर्मिला से जुड़ा एक किस्सा काफी फेमस है. दरअसल उस वक्त शर्मिला और मंसूर अली खान पटौदी रिलेशनशिप में थे. मंसूर की मां शर्मिला से मिलने मुंबई आने वाली थीं.

Birthday Special: शहर भर में छपे थे बिकिनी पहने पोस्टर्स, मिलने आ पहुंची सासू मां तो ऐसी हो गई थी शर्मिला टैगोर की हालत

मुंबई में उनके स्विमसूट के पोस्टर हर जगह लगे हुए थे. जब उन्हें ये पता चला कि मंसूर की मां उनसे मिलने आ रही हैं तब वो घबरा गईं.उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर को फोन कर मुंबई के हर कोने से फिल्म के पोस्टर्स को हटवा दिया था.

Related Articles

Back to top button