बेबी बंप में बेबो की तस्वीरें हुई वायरल देर रात पति सैफ अली खान संग आई नज़र
बी टाउन की स्टार फैमिली सैफ करीना और तैमूर वैकेशन के बाद मुंबई लौट आए हैं. इस दौरान उनकी कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. सैफ करीना के मुंबई लौटते ही एययपोर्ट से बाहर निकलते वक्त पैप्स ने उन्हें स्पॉट किया. इनकी ये तस्वीरें उसी दौरान की है.
बता दें कि काफी दिनों से सैफ करीना और तैमूर पालमपुर में थे.करीना कपूर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को इंजॉय कर रही हैं.करीना कपूर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को इंजॉय कर रही हैं.
ऐसे में करीना अपना पूरा वक्त परिवार के साथ ही बिता रही हैं.तैमूर के बाद अक्सर ही करीना से दूसरे बच्चे को लेकर सवाल किया जाता था.ऐसे में बेबो के फैंस को उनके दूसरे बच्चा का भी काफी बेसब्री से इंतजार है.
हालांकि करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ये बच्चा प्लान्ड नहीं है. दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना ने काफी वेट पुट कर लिया है.हालांकि फिटनेस फ्रीक करीना कपूर खान डिलीवरी के बाद अपनी फीगर में वापस आने में ज्यादा वक्त नहीं लेती बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी बेबो लगातार अपनी वर्क फ्रंट में बखूबी एक्टिव हैं.