LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नहीं दिख रहा है भारत बंद का कोई भी असर

कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद है. तमाम विपक्षी दल किसानों के साथ खड़े हैं तो उधर भारत बंद को लेकर एजेंसियों ने तमाम एहतियात बरते रहे हैं.

सुरक्षा सख्त है, लेकिन ये भी कोशिश है कि कोई अप्रिय घटना ना होने पाए. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी ने बंद का समर्थन किया है. वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि सुधार कानून को क्रांतिकारा बताया और विरोध प्रदर्शन के पीछे विपक्ष पर हमला बोला.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. ट्रैफिक और दुकानें खुली हुई हैं. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.भारत बंद को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सपा कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है. वाराणसी से ग्वालियर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस के सामने पटरी पर प्रदर्शनकारी लेट गए हैं.

किसानों के भारत बंद को देखते हुए लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है. लखनऊ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांच या इससे अधिक व्यक्तियों द्वारा जुलूस, धरना-प्रदर्शन, रैली और घेराव पर प्रतिबंध रहेगा. लखनऊ के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी किया.

Related Articles

Back to top button