LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशव्यापार

आजादपुर मंडी में नहीं दिखी रोज की तरह हलचल दिखा भारत बंद का पूरा असर

किसान आंदोलन के समर्थन में बुलाए गए भारत बंद का दिल्ली के आजादपुर मंडी पर खासा असर देखने को मिल रहा है. हालत यह है कि आम दिनों की तुलना में आवक 10 फीसदी से भी कम नजर आ रही है. वजह यही है कि एक तो आजादपुर मंडी समिति ने बंद का समर्थन किया है और दूसरा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और किसानों के विरोध के चलते सामान पहले से ही मंडी में कम पहुंच रहा है.

किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के कारण मंगलवार को आजादपुर मंडी की तस्वीर आम दिनों की तुलना में काफी बदली हुई नजर आई. आजादपुर मंडी में न तो उस तरह की भीड़-भाड़ थी जैसी कि आम दिनों में होती है और न ही उस तरह की आवक थी जैसी आम दिनों में देखने को मिलती है. वजह साफ है कि भारत बंद का असर आजादपुर मंडी पर देखने को मिला है.

आजादपुर मंडी पर मौजूद आढ़तियों के मुताबिक किसान आंदोलन के चलते पहले ही सब्जियों और फलों की आवक आधी हो गई थी. लेकिन बंद के चलते मंगलवार को उस आधी आवक से भी काफी कम संख्या में ट्रक मंडी में पहुंचे हैं. वहीं वो ट्रक मंडी पहुंचे हैं जो पहले से ही रास्ते में थे या फिर इनमें वो सामान आया है जो अगर आज मंडी नहीं पहुंचता तो ट्रक में ही खराब हो सकता था. इसी वजह से कुछ ट्रक तो जरूर नजर आए लेकिन बड़ी संख्या में ट्रक पहुंचे ही नहीं है.

Farmers protest bharat bandh arrival reduced in Azadpur mandi delhi ANN

आजादपुर मंडी में बैठे आढ़तियों का कहना है कि हालत यह है कि आज बंद के चलते महज 1500 से 2000 ट्रक ही पहुंचे हैं जबकि किसान आंदोलन के चलते पिछले कुछ दिनों के दौरान 25,000 से 30,000 ट्रक रोजाना आजादपुर मंडी में पहुंच रहे थे. लेकिन इन सबके बीच एक जानकारी और निकल कर सामने आई है कि भारत बंद के एक दिन पहले मंडी में पिछले कुछ दिनों की तुलना में करीब 50 फीसदी ट्रक ज्यादा पहुंचे थे

Related Articles

Back to top button