Main Slideदेश

देश में पिछले 24 घंटों में 26 हजार नए मामले आये सामने, 385 मरीजों की हुई मौत

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,567 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 385 मरीजों की मौत हुई है। बीत 5 महीनों में यह एक दिन में मिले संक्रमित मरीजों का सबसे कम आंकड़ा है। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार भारत में लगातार धीमी हो रही है। यही कारण है कि सक्रीय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

भारत में अब तक 91,78,946 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमण से उबर चुके हैं। बीते 24 घंटों में 39,045 लोग स्वस्थ होकर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हुए हैं। भारत में अब कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की तादाद महज 3,83,866 रह गई है। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वायरस की वैक्‍सीन पर भी तेजी से काम हो रहा है। स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक 97,03,770 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,40,958 लोगों की जान जा चुकी है।

हालांकि, कई अन्‍य देशों के मुकाबले भारत में मृत्‍युदर काफी कम है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कई सख्त कदम उठाए हैं और कोरोना जांच का दायरा लगातार बढ़ाया है। रोज़ाना 10 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। मास्‍क और शारीरिक दूरी के नियमों का भी भारत में सख्ती से पालन कराया जा रहा है। यही कारण है कि कोरोना की रफ्तार मंद पड़ रही है।

Related Articles

Back to top button